HomeShare Market3 दिन से मालामाल कर रहा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक अब...

3 दिन से मालामाल कर रहा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक अब भी 225 रुपये है सस्ता, क्या खरीदना चाहेंगे

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमल में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। कभी 290.15 रुपये पर पहुंचकर अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला यह स्टॉक पिछले एक साल से नुकसान करा रहा है। टेलीकॉम सेक्टर के इस स्टॉक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन पिछले 3 दिन से इस स्टॉक में रौनक है। 

आज टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी दिखी। एनएसई पर ऑर्डरबुक में 1940936 शेयर खरीदारी के लिए दांव पर लगे हैं और कोई बेचने को तैयार नहीं है। आज टीटीएमएल बुधवार के बंद भाव 61.75 रुपये से ऊपर 64.50 रुपये पर खुला और चंद मिनट बाद ही 64.80 के स्तर पर पहुंच गया। इस स्टॉक में 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। 

अडानी ग्रुप में लगाए 15446 करोड़ रुपये, बाजार को नहीं भाया दांव, कंपनी के शेयर हुए धड़ाम

अगर टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले साल 11 जनवरी को यह ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को 52.10 रुपये पर आ गया।  27 के बाद इस स्टॉक में खरीदारी लौटी और पिछले 5 दिन में स्टॉक करीब 15 फीसद उछल कर 64.80 पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले छह महीने में यह स्टॉक 16 फीसद से अधिक टूट चुका है। अगर पिछले छह महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों को 51 फीसद से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस साल अब तक करीब 30 फीसद टूट चुका है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular