ऐप पर पढ़ें
स्किल्स एंड टैलेंट डिवेलपमेंट कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Limited) के शेयरों में पिछले 3 दिन में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 14 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 134.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 दिन में एनआईआईटी के शेयर 61 पर्सेंट चढ़ गए हैं। दरअसल, कंपनी ने ईसॉप ऑप्शन (ESOP Option) के तहत अपने कर्मचारियों को 1 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर रिवॉर्ड किए हैं, इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है।
कंपनी ने अलॉट किए 101666 इक्विटी शेयर
एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Limited) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी की शेयर अलॉटमेंट कमेटी ने 10 सितंबर 2023 को ESOP-2005 की शर्तों के मुताबिक 101666 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।’ एनआईआईटी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 416.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 77.06 रुपये है। एनआईआईटी का मार्केट कैप करीब 1791 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा IPO, ₹218 पहुंचा प्रीमियम, आज से मौका
एक महीने में 73 पर्सेंट चढ़ गए कंपनी के शेयर
एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Limited) के शेयर पिछले 1 महीने में 73 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 78.97 रुपये पर थे, जो कि 13 सितंबर 2023 को बीएसई में 134.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। एनआईआईटी लिमिटेड ने एक बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर का भी तोहफा दिया है। कंपनी ने अगस्त 2007 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट भी किया है।
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग कंपनी को मिला ₹1012 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, 11% चढ़ गया भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।