ऐप पर पढ़ें
लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज़ (Labelkraft Technologies) आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। कंपनी का आईपीओ 13 मार्च 2023 को खुला था। पहले दो दिन इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉस देखने को मिला है। इस आईपीओ को अबतक 53.42 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ 59.84 गुना जबकि अन्य कैटगरी में 46.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, पहले दो दिन इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में ज्यादा उत्साह नहीं था। लेकिन तीसरे दिन Labelkraft Technologies का आईपीओ बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहा है।
1 शेयर पर 77 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, 12 रुपये शेयर की कीमत, एक्स-डेट आज
Labelkraft Technologies के आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ को जरिए कंपनी 4.75 रुपये का फंड जुटाना चाह रही है। कोई रिटले निवेशक अगर Labelkraft Technologies के आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाह रहा है तो उसे कम से कम 2000 शेयरों पर बोली लगानी होगी। यानी उसे 11000 रुपये कम से कम निवेश करने होंगे।
बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़
ग्रे मार्केट में क्या है हाल?
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार Labelkraft Technologies का आईपीओ कल शाम को 6 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी अगर यही ट्रेंड रहा तो कंपनी 61 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। बता दें, Labelkraft Technologies को 22 मार्च को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी।