ऐप पर पढ़ें
किरी इंडस्ट्रीज (Kiri Industries) के शेयरों में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी तेजी रही है। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 10 पर्सेंट उछाल के साथ 369.45 रुपये के अपने अपर प्राइस बैंड को छुआ। कारोबार के आखिर में किरी इंडस्ट्रीज के शेयर 354.55 रुपये पर बंद हुए। 3 दिन में किरी इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 30 पर्सेंट चढ़ गए हैं। यह कंपनी डाई और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस से जुड़ी हुई है।
शेयरों में इस वजह से आई तेजी
किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट (SICC) के फैसले के बाद आई है। इस फैसले में कोर्ट ने डायस्टार ग्लोबल होल्डिंग्स (सिंगापुर) में किरी इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी के फाइनल वैल्यूएशन को तय किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अब डायस्टार ग्लोबल होल्डिंग्स में कंपनी की हिस्सेदारी 37.57 पर्सेंट यानी 481.60 मिलियन डॉलर के मुकाबले 603.80 मिलियन डॉलर हो गई है।
565 रुपये है शेयरों का 52 वीक हाई
किरी इंडस्ट्रीज (Kiri Industries) के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 354.55 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 16 पर्सेंट का उछाल आया है। किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 566.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 255.50 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।