ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट पैनल की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले 3 दिन में 40 पर्सेंट तक की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में आए तेज उछाल ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले 3 दिन में अडानी ग्रुप के इनवेस्टर्स की दौलत करीब 180000 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। यानी, अडानी ग्रुप के 10 स्टॉक्स की मार्केट वैल्यू 180000 लाख करोड़ रुपये (करीब 22 अरब डॉलर) बढ़ गई है।
करीब 40% चढ़ गए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 40 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप इस पीरियड में करीब 76000 करोड़ रुपये बढ़ गया है। वहीं, अडानी पोर्ट्स के शेयर उस लेवल पर पहुंच गए हैं, जिस लेवल पर वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले थे। अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप पिछले 3 दिन में करीब 25000 करोड़ रुपये बढ़ा है।
यह भी पढ़ें- अडानी के लिए फिर संकटमोचक बना यह शख्स, समूह में किया जबरदस्त निवेश
52 हफ्ते के लो से 96% चढ़ गए अडानी पावर के शेयर
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 96 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 260.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी पावर के शेयर उस लेवल के काफी करीब पहुंच गए हैं, जिस पर वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से सबसे ज्यादा झटका अडानी टोटल गैस को लगा है। कंपनी के शेयर अपने निचले स्तर से सिर्फ 20 पर्सेंट ही चढ़े हैं। अडानी टोटल गैस के शेयरों में अगर 414 पर्सेंट का उछाल आएगा तो कंपनी के शेयर उस लेवल पर पहुंचेंगे, जहां वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले थे।
यह भी पढ़ें- अडानी का यह शेयर निकला सुपरस्टार, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को किया फ्लॉप!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।