ऐप पर पढ़ें
Gland Pharma के शेयरों आखिरकार आज तेजी देखने को मिली है। फार्मा कंपनी के शेयर मंगलवार सुबह करीब 9 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड करने लगे थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 979 रुपये प्रति शेयर है। दोपहर 12.35 के करीब ग्लैंड फार्मा के शेयर बीएसई में 6.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 947.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, पिछले 3 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।
3 दिन में 30 प्रतिशत लुढ़का शेयर
18 मई को Gland Pharma के एक शेयर की कीमत 1329 रुपये थी। जोकि अब 950 रुपये के करीब है। यानी महज महज 3 कारोबारी दिन में ही कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को हर शेयर पर करीब 400 रुपये गंवाया है। 18 मई से 22 मई तक Gland Pharma के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
वेदांता ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में ही
Gland Pharma पर नजर रखने वाले ब्रोकरेज हाउस एंजल वन का कहना है कि हमें लगाता है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी फिर से देखने को मिलेगी। एंजल वन के एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि कंपनी के शेयर 1100 से 1150 रुपये के बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
सोमवार को ग्लैंड फार्मा के शेयर 19 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 52 वीक लो के लेवल 861 रुपये पर आ गए थे। बता दें, ओपन मार्केट में विदेशी निवेशक मॉर्गन स्टेनले ने ग्लैंड फार्मा के 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया था। कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.86 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 42.14 प्रतिशत है।