ऐप पर पढ़ें
लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी (Delhivery) पर तीन दिग्गजों ने बड़ा दांव लगाया है। मॉर्गन स्टैनली मॉरीशस कंपनी लिमिटेड, बीएनपी पारिबा ऑर्बिट्रॉज और सोसाइटी जनरल ने बुधवार को डेल्हीवेरी के शेयर खरीदे हैं। यह बात बीएसई पर उपलब्ध ब्लॉक डील्स के डेटा से पता लगी है। सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने बुधवार को ही डेल्हीवेरी के शेयर बेचे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 340.55 रुपये के स्तर पर हैं।
सोसाइटी जनरल ने खरीदे Delhivery के 24 लाख शेयर
डेटा के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली मॉरीशस ने Delhivery के 792783 शेयर खरीदे हैं। वहीं, बीएनपी पारिबा ऑर्बिट्रॉज ने सप्लाई चेन कंपनी के 800000 शेयर खरीदे हैं। वहीं, सोसाइटी जनरल ने 340.8 रुपये के एवरेज प्राइस पर Delhivery के 24,00,000 शेयर खरीदे हैं। जापान के सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने बुधवार को डेलीव्हेरी में अपनी 3.8 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। सॉफ्टबैंक ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए 954 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
यह भी पढ़ें- अडानी जैसी मुसीबत के पहाड़ पर ये दिग्गज कारोबारी, भारी कर्ज का संकट
8 ट्रांजैक्शंस में बेचे 2.80 करोड़ शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध ब्लॉड डील डेटा के मुताबिक, एसवीएफ डोरबेल (केमेन) ने 8 ट्रांजैक्शंस में 2.80 करोड़ शेयर ऑफलोड किए हैं। यह शेयर 340.8 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे गए हैं और कुल 954 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। सॉफ्टबैंक, लॉजिटिक्स कंपनी में सबसे बड़ा सिंगल पब्लिक शेयरहोल्डर है। दिसंबर 2022 तक के डेटा के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की अपनी सब्सिडियरी एसवीएफ डोरबेल (केमेन) के जरिए कंपनी में 18.42 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अडानी ने किया रिएक्ट, बोले- सच आएगा सामने
दिसंबर तिमाही में 195 करोड़ रुपये से ज्यादा घाटा
डेल्हीवेरी (Delhivery) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 195.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की तिमाही में कंपनी को 127 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। लॉजिटिक्स कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर 2022 तिमाही में 9 पर्सेंट घटकर 1823 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 2019 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।