HomeShare Market3 गारमेंटस् कंपनियों के शेयरों में तेजी, 16% तक चढ़ा भाव, जानें...

3 गारमेंटस् कंपनियों के शेयरों में तेजी, 16% तक चढ़ा भाव, जानें डीटेल्स

ऐप पर पढ़ें

Stock Markets: कई गारमेंट्स कंपनियों के शेयरों में महीने के पहले दिन तेजी देखने को मिली थी। इंडस्ट्री की तीन बड़ी कंपनियां रुपा एंड कंपनी, डॉलर इंडस्ट्रीज और बेला कासा फैशन के शेयरों का भाव शुक्रवार को 16 प्रतिशत तक बीएसई में चढ़ गया। आइए जानते हैं इस कंपनियों का ओवरआल प्रदर्शन कैसा है? 

1- रुपा एंड कंपनी के शेयरों का भाव कल यानी बुधवार को 16.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 237.95 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों की कीमतों में कल 4 दिन के बाद तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, इसके बावजूद भी कंपनी के शेयरों पर साल के शुरुआत में दांव लगाने वाले निवेशक अगर अबतक होल्ड किए होंगे तो उनकी इंवेस्टमेंट वैल्यू 16.45 प्रतिशत घट गई होगी। 

इस खतरे की आहट के बीच निवेशकों का यस बैंंक की तरफ बढ़ा रुझान 

2- डॉलर के शेयरों में भी कल तेजी देखने को मिली थी। इस इनर वियर बनाने वाली कंपनी के शेयर बुधवार को 13.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 358.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। शेयर बाजार में कल लगातार दूसरे दिन डॉलर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि, नए साल में इस स्टॉक ने अबतक 16.31 प्रतिशत गंवा दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 32 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। 

3- बुधवार को जिन इनर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी उसमें बेला कासा भी एक है। बीएसई में कंपनी के शेयर 11.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 120.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। साल 2023 में यह स्टॉक अबतक 14.89 प्रतिशत टूट गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular