ऐप पर पढ़ें
आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता खुशियों से भरा रहने वाला है। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने वाले का मौका निवेशकों को मिलने वाला है। इन्ही में से एक कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance IPO) है। कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त यानी गुरुवार को ओपन रहा है। अगर आप इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का सोच रहे हैं तो ग्रे मार्केट से गुड न्यूज आई है।
पहले दिन 13 गुना सब्सक्रिप्शन, आईपीओ पर फिदा हुए निवेशक, जीएमपी ने किया गदगद
एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ डीटेल्स (SBFC Finance IPO Details)
यह आईपीओ 3 अगस्त को ओपन हो रहा है। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 7 अगस्त तक ओपन रहेगा। एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये तय किया है। कंपनी ने 260 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई में होगा।
खुलते ही आईपीओ फुल सब्सक्राइब, जीएमपी देख निवेशक हुए खुश, कीमत 128 रुपये
ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा (SBFC Finance IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही स्थिति लिस्टिंग तक बरकरार रही तो कंपनी 100 रुपये के आस-पास शेयर बाजार में डेब्यू कर सकती है। जिससे निवेशकों को पहले दिन ही 70 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है यह शेयर, फिर मिला करोड़ों रुपये का काम