टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Company) के शेयरों में बुधवार को गिरावट का रुख है। मार्च 2022 तिमाही में टाइटन कंपनी के मुनाफे में 7 फीसदी की गिरावट आई है और शायद इसी वजह से टाइटन के शेयरों में गिरावट है। मुनाफे में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज हाउस टाइटन कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। टाइटन के शेयरों के लिए 2900 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया गया है। टाइटन कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं।
टाइटन के शेयरों को 2900 रुपये तक का टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी के शेयरों पर बाय (Buy) रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 2900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गोल्ड प्राइसेज में उतार-चढ़ाव और कोविड-19 से जुड़ी दिक्कतों के बावजूद FY22 को खत्म हुए पिछले 5 सालों में कंपनी का अर्निंग सीएजीआर 24 पर्सेंट रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि यह ट्रेंड जारी रहेगा और अगले कुछ सालों में 20 फीसदी से ज्यादा का अर्निंग CAGR रह सकता है। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने टाइटन के शेयरों को ऐड (Add) रेटिंग दी है और 2,550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- ₹300 पर जाएगा टाटा ग्रुप का ये मल्टीबैगर स्टॉक, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
झुनझुनवाला फैमिली की हिस्सेदारी की वैल्यू 10,703.90 करोड़ रुपये
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टाइटन कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में हिस्सेदारी से जुड़ा यह आंकड़ा 31 मार्च 2022 तक का है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार के शेयर प्राइस के हिसाब से टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी की वैल्यू 10,703.90 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- LIC IPO को मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स, अब बाजार बंद होने के बावजूद भी लगा सकेंगे पैसे, हुआ ये बदलाव