Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Stock) के पसंदीदा स्टाॅक मार्केट में से एक राघव प्रोडक्टिविटी (Raghav Productivity Enhances Share Price) अपनी डील और रिटर्न को लेकर इस समय काफी चर्चा में है। इस स्टाॅक ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यही वजह है कि राकेश झुनझुनवाला के अलावा मुकुल अग्रवाल, रमेश दमानी, उत्तपल सेठ जैसे बड़े प्लेयर्स ने भी इस स्टाॅक पर दांव लगाया है। पिछले 6 साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टाॅक का भाव 28.60 रुपये से बढ़कर 546.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान इस स्टाॅक ने 1800% का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
यह भी पढ़ें: अरसे बाद टॉप-10 अरबपतियों के चेहरे खिले, एक ही दिन में कमाए 26 अरब डॉलर, इस साल कमाई में अडानी नंबर वन
क्या है Raghav Productivity के शेयर का इतिहास
बीते एक महीने की अगर बात करें तो इस कंपनी के शेयर की कीमत 459 रुपये से बढ़कर 546.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान राघव प्रोडक्टिविटी के शेयरों में 20% की उछाल देखने को मिली है। बीते एक साल में इस स्टाॅक ने 7% से अधिक की छलांग लगाई है। लेकिन इसी राघव प्रोडक्टिविटी के शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1008.50 रुपये (अगस्त 2021) से 434 रुपये (मई 2022) के लेवल पर भी आ गया।
बीते पांच साल पर नजर दौड़ाएं तो देख पाते हैं कि राकेश झुनझुनवाला और रमेश दमानी के इस स्टाॅक ने 590% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 79.29 रुपये से 546.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। ठीक इसी तरह 6 साल में इस स्टाॅक ने 1800% का रिटर्न दिया है। शेयर का भाव 28.61 रुपये से बढ़कर 546.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
एक लाख रुपये के निवेश कितना मिला रिटर्न?
जिस किसी निवेशक ने एक महीने पहले एक लाख का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गया होगा। लेकिन अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टाॅक पर एक लाख रुपये का दांव खेला होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर आज 6.90 लाख रुपये हो गया होगा। और जब राघव प्रोडक्टिविटी के शेयर का भाव 28.61 रुपये था तब जिसने एक लाख का निवेश किया होगा और अभी तक होल्ड किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 19 लाख रुपये हो गया होगा।
स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)