HomeShare Market273000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 25 पैसे से पहुंचा 600 रुपये...

273000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 25 पैसे से पहुंचा 600 रुपये के पार

ऐप पर पढ़ें

फार्मा कंपनी कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयर पिछले 20 साल में 273000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 25 पैसे से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी की लैटिन अमेरिका, अफ्रीका में दबदबे वाली पोजिशन है। वहीं, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन जैसे मार्केट्स में इसका बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। कंपनी कई तरह के ऑइन्ट्मेंट, क्रीम और दूसरे एक्सटर्नल एप्लीकेशंस बनाती है। कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 856 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 27 करोड़ रुपये से ज्यादा  
कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयर 21 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 684 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 20 साल में इनवेस्टर्स को 273920 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 फरवरी 2003 को कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 27.36 करोड़ रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की यह कंपनी समय से पहले चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज, शेयरों में उछाल

10 साल में 5300% से ज्यादा का दिया रिटर्न
कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों ने पिछले 10 साल में इनवेस्टर्स को 5359 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। फार्मा कंपनी के शेयर 17 मई 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 684 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 17 मई 2013 को कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 54.50 लाख रुपये होती।  

यह भी पढ़ें- गो फर्स्ट की थमी उड़ान तो अधिकतर रूटों पर हवाई टिकट के दाम हुए दोगुने

दिसंबर तिमाही में कंपनी को 59 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
दिसंबर 2022 तिमाही में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज का रेवेन्यू 130.60 करोड़ रुपये था और कंपनी को 59.17 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप करीब 5223 करोड़ रुपये है। वहीं, कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 70.66 पर्सेंट है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular