HomeShare Market27 रुपये में 1 साल पहले आया IPO, अब 82 रुपये के...

27 रुपये में 1 साल पहले आया IPO, अब 82 रुपये के पार पहुंचे शेयर, बल्क डील की खबर

ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 82.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में बल्क डील्स की खबर है। पिछले 6 महीने में वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) के शेयरों में करीब 31 पर्सेंट का उछाल आया है। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के मुताबिक, मंगलवार को 77.14 रुपये के दाम पर कंपनी के 1,68,000 शेयर खरीदे गए हैं। इसके अलावा, 76.96 रुपये के भाव पर 22000 शेयर खरीदे गए हैं। 

10 महीने में शेयरों में आई अच्छी तेजी
वीरकृपा ज्वैलर्स के आईपीओ का प्राइस 27 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 29 जून 2022 को ओपन हुआ और 8 जुलाई 2022 को बंद हुआ। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर 18 जुलाई 2022 को लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 18 जुलाई को 25.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 82.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 महीने में इनवेस्टर्स को करीब 221 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला ने कैसे खरीदे टाइटन के शेयर, दमानी ने खोला राज

बोनस और शेयर बांटने जा रही कंपनी
वीरकृपा ज्वैलर्स अपने इनवेस्टर्स को 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की एक्स-डेट 16 मई 2023 फिक्स की है। इसके अलावा, वीरकृपा ज्वैलर्स 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने इसकी भी एक्स-डेट 16 मई 2023 रखी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 146 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24.40 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- अडानी समूह को बड़ा झटका, क्लाइमेट ग्रुप ने 3 कंपनियों से बनाई दूरी

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular