शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने तगड़ा रिटर्न दिया है। इसी में एक स्टॉक Faze Three है। इस स्टॉक ने पिछले दो वर्षों में अपने शेयरधारकों को लगभग 1100 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव लगभग 27 रुपये से 358 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है।
कितना मिला रिटर्न : वैसे तो यह शेयर करीब एक महीने से मुनाफावसूली के दबाव में है। हालांकि, साल-दर-दिन आधार पर यह 289 रुपये से बढ़कर 358 रुपये तक पहुंच गया है, जो 2022 में 15 प्रतिशत की छलांग को दिखाता है। पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 90 रुपये से 358 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गई है। इस अवधि में लगभग 260 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह, 8 मई 2020 को यह मल्टीबैगर स्टॉक 26.95 रुपये से बढ़कर अब 358.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।
ये पढ़ें-Zomato IPO ने किया था मालामाल, अब बिगड़े हालात, शेयर बेचने की लगी होड़
शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, मार्च तिमाही में आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 11,33,856 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का लगभग 4.66 प्रतिशत है। आशीष कचोलिया का नाम पहली बार जुलाई से सितंबर 2021 की अवधि के लिए कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न में सामने आया। तब से, वह लगातार कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।