HomeShare Market2660% चढ़ गए पूनावाला के शेयर, 13 रुपये से पहुंचे 375 रुपये...

2660% चढ़ गए पूनावाला के शेयर, 13 रुपये से पहुंचे 375 रुपये के पार, कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट

ऐप पर पढ़ें

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर रॉकेट बन गए हैं। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले 3 साल में 13 रुपये से बढ़कर 375 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2660 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 375.80 रुपये पर पहुंचे। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट की वजह से आई है। 

अब तक का सबसे ज्यादा डिस्बर्समेंट
पूनावाला फिनकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा टोटल 7050 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले टोटल डिस्बर्समेंट में 143 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 2901 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया था। वहीं, मार्च 2023 तिमाही के मुकाबले टोटल डिस्बर्समेंट में 11 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 6371 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया था। डायरेक्ट डिजिटल प्रोग्राम (DDP) में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में टोटल डिस्बर्समेंट में इसकी हिस्सेदारी 86 पर्सेंट रही है। 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर के लिए सिंगापुर की कंपनी के साथ बड़ी डील, 20% चढ़ा शेयर

1 लाख रुपये के बना दिए 28 लाख रुपये से ज्यादा
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 29 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2023 को बीएसई में 375.80 रुपये पर पहुंच गए। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने पिछले 3 साल में इनवेस्टर्स को 2660 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 29 मई 2020 को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 28.14 लाख रुपये होता।  
  
यह भी पढ़ें- 7 दिन दनादन तेजी के बाद लुढ़के सुजलॉन के शेयर, पैसे जुटाने की तैयारी

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular