ऐप पर पढ़ें
Mankind IPO Listing: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई में कंपनी 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1300 रुपये लिस्ट हुई है। लेकिन देखते ही देखते यह 1340 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 260 रुपये का फायदा हो चुका है। बता दें, मैनकाइंड फार्मा प्री-लिस्टिंग के वक्त 13.43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1225 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद यह 1300 रुपये के आंकड़े तक भी पहुंच गया था।
मैनकाइंड फार्मा जीएमपी (Mankind Pharma IPO GMP)
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 से 27 अप्रैल तक निवेशकों के लिए ओपन किया गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कल शाम को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) 120 रुपये प्रति शेयर था।
आज से खुल गया है यह IPO, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 1440 करोड़ रुपये
मैनकाइंड फार्मा सब्सक्रिप्शन (Mankind IPO Subscription)
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का साइज 4326 करोड़ रुपये का था। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफ फॉर सेल के स्वभाव का था। रिटेल निवेशकों से झटका मिलने के बाद भी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 3 दिन की ओपनिंग में 15.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इससे पहले ग्लैंड फार्मा भी अपने कंपनी का आईपीओ ला चुकी है।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में यह 49 गुना और इंडिविजुल्स कैटगरी में 3.8 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल निवेशकों ने मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स 78 प्रतिशत है। 12 प्रतिशत हिस्सा प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स के पास है।