अगर आप भी सस्ते हवाई यात्रा का मजा लेना चाहता हैं तो एक शानदार मौका आया है। Go First और SpiceJet के नए ऑफर के अनुसार अब से 2500 रुपये से भी कम में हवाई यात्रा का मजा लिया जा सकता है। लेकिन यह स्कीम बस लिमिटेड समय के लिए है। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी हर एक डीटेल्स-
यह भी पढ़ें: 20% और चढ़कर 3200 रुपये के पार जा सकते हैं रिलायंस के शेयर, इस वजह से आ सकती है तेजी
कब तक कर सकते हैं बुकिंग
संबंधित खबरें
स्पाइस जेट (Spice Jet) के ट्वीटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार टिकट की बुकिंग 20 से 23 अप्रैल 2022 तक की जा सकती है। वहीं, टिकट बुकिंग 20 जून से 25 सितंबर तक मान्य रहेंगे। बता दें, कंपनी न्यूयनतम किराया इस दौरान 2492 रुपये ले रही है। अगर हम बात करें GoFirst की तो 20 जून से 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग 20 से 25 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है। कंपनी इस ऑफर के तहत शुरुआती किराया 2490 रुपये ही चार्ज कर रही है।
विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते Sale का ऐलान किया गया है। विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से सभी तीन क्लास- इकोनाॅमी, प्रिमियम इकोनाॅमी और बिजनेस क्लास के लिए ऑफर दिया जा रहा है।