HomeShare Market2500% रिटर्न देने के बाद 73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया...

2500% रिटर्न देने के बाद 73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया यह शेयर, 12 महीने में ही निवेशक कंगाल

ऐप पर पढ़ें

Shankar Sharma portfolio: पिछले साल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले एक शेयर का इस साल बेहद खराब प्रदर्शन रहा। इस शेयर ने साल 2021 में 2,500% का भारी भरकम रिटर्न दिया है। साल 2022  में भारत के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है। हम बात कर रहे हैं ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर (Brightcom Group Ltd) की। बता दें कि इसमें दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा का बड़ा निवेश है।

इस साल 73% गिरा शेयर
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, 2022 में शंकर शर्मा के शेयर में लगभग 73% की गिरावट आई है, जिससे यह S&P BSE 500 इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बन गया है। इस साल यह शेयर 102.75 रुपये से लेकर गिरकर 28 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर में इस साल बारी बिकवाली रही। यह मंदी तब शुरू हुई जब बाजार रेगुलेटरी ने चिंता जताई कि कंपनी के कुछ खुलासे और वित्तीय लेनदेन निवेशकों के लिए “नुकसानदायक” रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 300% का रिटर्न अब 15 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट है सामने

129 बिलियन रुपये का नुकसान
कंपनी के शेयरों की पिटाई ने बाजार प्राइस में 129 बिलियन रुपये (1.6 बिलियन डॉलर) का सफाया कर दिया है। खासकर रिटेल निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसके पास कंपनी के बहुत सारे शेयर हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने पिछले साल ब्राइटकॉम के वित्तीयों का फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया था। लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया के पार्टनर हरीश कुमार ने कहा, “सेबी को तेजी से आगे बढ़ने और अपने जांच सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें- 20 रुपये पर जाएगा यह शेयर, दांव लगाने वालों के पैसे हो जाएंगे डबल, एक्सपर्ट ने कहा – खरीद लो

ब्राइटकॉम ग्रुप में शंकर शर्मा की हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.50 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.24 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular