HomeShare Market250% डिविडेंड देगी कंपनी, शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, जानें...

250% डिविडेंड देगी कंपनी, शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, जानें तेजी की वजह

ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को AGI Greenpac LTD के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस तेजी की बड़ी वजह के तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। मार्च तिमाही के दौरान AGI Greenpac LTD ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, कंपनी ने निवेशकों के बीच 250 प्रतिशत का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। 

नेट प्रॉफिट में तेज उछाल (AGI Greenpac LTD Q4 Results 2023)

पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशनल) 680 करोड़ रुपये का था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 432 करोड़ रुपये था। साल दर साल के हिसाब से देखें तो इसमें 58 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, AGI Greenpac LTD के नेट इनकम में भी साल दर साल के हिसाब से 54.30 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 151.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 96 करोड़ रुपये रहा है। 

1 शेयर पर 1 शेयर मुफ्त दे रही है कंपनी, एक्स-बोनस डेट इसी हफ्ते 

250 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है कंपनी (AGI Greenpac LTD Dividend)

शेयर बाजार को दी जानकारी में AGI Greenpac LTD ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 250 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना बाकि है। 

शेयर बाजार में कंपनी का धमाकेदार प्रदर्शन (AGI Greenpac LTD Share Price)

शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद AGI Greenpac LTD के शेयरों का भाव 496.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 38.81 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 58.25 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular