HomeShare Market25 सितंबर को ओपन हो रहा यह IPO, इससे पहले दिग्गज निवेशकों...

25 सितंबर को ओपन हो रहा यह IPO, इससे पहले दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव

ऐप पर पढ़ें

Updater Services IPO: इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 288 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक कंपनी ने 18 फंडों को 300 रुपये प्रति शेयर पर 96 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कि आईपीओ का अपर प्राइस बैंड है।

कौन-कौन एंकर निवेशक: बोली में भाग लेने वाले एंकर निवेशकों में नोमुरा सिंगापुर, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, सोसाइटी जनरल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), बंधन एमएफ और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

आईपीओ की डिटेल: आईपीओ का इश्यू प्राइस 280-300 रुपये प्रति शेयर है। आप इस आईपीओ पर 25-27 सितंबर के बीच दांव लगा सकते हैं। 640 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और एक प्रमोटर, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 80 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी। ओएफएस के तहत, टैंगी फैसिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-II और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IIA कंपनी के शेयर बेचेंगे।

क्या होगा पैसे का: आईपीओ से प्राप्त आय का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, कार्यशील पूंजी जरूरतों के फंड, अकार्बनिक पहलों को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ साइज का लगभग 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

एक लॉट में कितने शेयर: निवेशक न्यूनतम 50 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। मतलब यह कि एक लॉट में 50 शेयर होंगे। निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये निवेश करने होंगे। आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular