HomeShare Market25 फीसद तक टूट चुके इस अच्छे शेयर में खरीदारी का बेहतरीन...

25 फीसद तक टूट चुके इस अच्छे शेयर में खरीदारी का बेहतरीन मौका, 56 फीसद रिटर्न मिलने की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: इस साल अब तक 25 फीसद तक टूट चुके क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Crompton Greaves Consumer Electricls Ltd) के शेयर में अब खरीदारी का बेहतरीन मौका है। आने वाले दिनों में यह 56 फीसद से अधिक रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक 403 रुपये तक जा सकता है। हालांकि, गुरुवार को भी यह स्टॉक लाल निशान के साथ 257 रुपये पर बंद हुआ था। इस क्वालिटी स्टॉक के बारे में 39 एक्सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट दी है। इनमें में 29 ने खरीदारी की सलाह दी है, जिसमें 17 ने Strong Buy और 12 ने Buy रेटिंग दी है। केवल दो ने बेचने और 8 ने होल्ड रखने की सिफारिश की है। 

440 रुपये के स्तर को भी छू सकता है

ब्राेक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के लिए 403 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह करेंट प्राइस से करीब 56 फीसद से अधिक है। अगर अगले 12 महीने में इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपसाइड की ओर 71 फीसद ऊपर 440 रुपये के स्तर को छू सकता है। मिड रेंज में यह 352.42 रुपये पर रह सकता है। इस रेट पर भी यह मौजूदा भाव से 37.18 फीसद अधिक है। अगर नीचे की ओर जाता है तो बहुत अधिक लॉस की संभावना नहीं है। यह मौजूदा प्राइस से करीब 2.69 फीसद नीचे 250 रुपये तक आ सकता है। यानी कुल 38 एनॉलिस्टों की राय में यह एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।

रिलायंस, टीसीएस समेत आज ये 6 स्टॉक्स देंगे तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले-लगा दो दांव

अगर क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो अभी तक यह स्टॉक करीब 90 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले 5 साल में इसने करीब 10 फीसद का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को निराश करते हुए 30 फीसद का नुकसान पहुंचाया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 429 रुपये और लो 251 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular