HomeShare Market25 पैसे के शेयर ने एक ही साल में बदल दी निवेशकों...

25 पैसे के शेयर ने एक ही साल में बदल दी निवेशकों की किस्मत, एक लाख रुपये को बना दिया 25.40 लाख

Multibagger Penny Stock: अगर आप 10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं, जो 25 पैसे से 2440 फीसद उछलकर 6 रुपये 35 पैसे पर पहुंच चुका है, वह भी केवल एक साल में।  इस शेयर ने सालभर में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। 

छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देने वाले इस शेयर का नाम है- राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd)। कंपनी के शेयर सोमवार को 4..96 पर्सेंट की तेजी के साथ 6.35 रुपये पर पहुंच गए। 

राज रेयॉन शेयर प्राइस हिस्ट्री

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर 17 मई 2021 को महज 25 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई को 6.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यानी की सिर्फ 40 ट्रेडिंग सेशंस में ही इस शेयर ने 592 पर्सेंट से ज्यादा का जोरदार रिटर्न दिया है। वहीं, महीने भर में यह शेयर 2.90 रुपये से बढ़कर 6.35 रुपये का हो गया। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 118.97 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 19.81% उछला है।

संबंधित खबरें

निवेशकों की बल्ले-बल्ले

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 4.70 लाख रुपये मिलते। पिछले एक साल में इस शेयर ने 2440 फीसद का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत महज 25 पैसे की थी। यानी पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 25.40 लाख रुपये बना दिया है। 

क्या करती है यह कंपनी

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड कपड़ा क्षेत्र में सक्रिय है। साल 1993 में निगमित यह एक स्‍मॉल कैप कंपनी है (मार्केट कैप – Rs 1.39 करोड़) |

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular