ऐप पर पढ़ें
रबर कन्वेयर बेल्ट, ट्रांसमिशन बेल्ट, रबर शीट और एलेवेटर बेल्ट बनाने वाली कंपनी पेंटागन रबर लिमिटेड के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ 26 जून 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 30 जून तक ओपन रहेगा। पेंटागन रबर लिमिटेड के आईपीओ (Pentagon Rubber IPO) में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 1 लॉट में 2000 शेयर हैं और इनवेस्टर्स को 140,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।
25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ IPO
पेंटागन रबर लिमिटेड का आईपीओ (Pentagon Rubber IPO) टोटल 25.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 41.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 12.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 8.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई 2023 को फाइनल होगा।
यह भी पढ़ें- 50% चढ़ेगा यह शेयर, ₹22 पर जाएगा भाव, लगातार तेजी, एक्सपर्ट बुलिश
26 रुपये पहुंच गया शेयरों का प्रीमियम
बाजार के जानकारों का कहना है कि पेंटागन रबर के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में पेंटागन रबर के शेयर 26 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। पेंटागन रबर लिमिटेड के आईपीओ (Pentagon Rubber IPO) का प्राइस बैंड 65-70 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 70 रुपये के प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 26 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 96 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर में तूफानी तेजी, 1 लाख रुपये के बनाए 83 लाख
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।