HomeShare Market246 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद उड़ान भर रहे अडानी विल्मर...

246 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद उड़ान भर रहे अडानी विल्मर के शेयर, एक्सपर्ट ने दिया 680 रुपये का टारगेट

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को तेज गिरावट है। हालांकि, अडानी ग्रुप की एक कंपनी के शेयर इस ट्रेंड के उलट कारोबार कर रहे हैं। यह कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) है। अडानी विल्मर के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 440.30 रुपये पर हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में तगड़े मुनाफे के बाद अडानी विल्मर के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। दिसंबर 2022 तिमाही में अडानी विल्मर का मुनाफा 16 पर्सेंट बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा है। 

3 दिन में 15% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
अडानी विल्मर के शेयर पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में 15 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर 6 फरवरी 2023 को  बीएसई में 380.40 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 9 फरवरी 2023 को बीएसई में 440.30 रुपये के स्तर पर हैं। अडानी विल्मर के शेयरों में इस साल अब तक करीब 28 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में अडानी विल्मर के शेयर 25 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 34 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। अडानी विल्मर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 878.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 272.30 रुपये है।   

यह भी पढ़ें- अडानी की नई मुसीबत: शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करेगा MSCI, निवेशकों में हड़कंप, 15% गिरा शेयर

बाय रेटिंग के साथ अडानी विल्मर के शेयरों का 680 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एडलवाइज ने अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 680 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अडानी विल्मर बेहद प्रतिस्पर्धी बिजनेस में है, लेकिन कंपनी ने लगातार सभी सेगमेंट्स में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है। अडानी विल्मर, फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के तहत अपना कुकिंग ऑयल और कुछ दूसरे फूड प्रॉडक्ट्स बेचती है। अडानी विल्मर, अडानी ग्रुप और सिंगापुर की फूड प्रोसेसिंग कंपनी विल्मर इंटरनेशनल के बीच 50:50 पर्सेंट हिस्सेदारी वाला ज्वाइंट वेंचर है।  

यह भी पढ़ें- 13 बोनस शेयर देगी कंपनी, 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, लगा अपर सर्किट     

‘GST ऑफिसर्स की विजिट रूटीन जांच, छापेमारी नहीं’
बिलेनियर गौतम अडानी की FMCG इकाई अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने गुरुवार को स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश में परवाणू स्थित कंपनी के डिपो वेयरहाउस में जीएसटी ऑफिसर्स की विजिट केवल एक नियमित जांच थी और इसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई है। अडानी विल्मर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है, ‘ऑफिसर्स को कंपनी के ऑपरेशंस में किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली है।’ प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह संबंधित अथॉरिटीज की तरफ से की जाने वाली नियमित जांच है। ऑफिसर्स की तरफ से कोई छापेमारी नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular