HomeShare Market24000% की धुआंधार तेजी, 7 रुपये से 1600 के पार पहुंचा यह...

24000% की धुआंधार तेजी, 7 रुपये से 1600 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, अब मालिक बढ़ा रहे कंपनी में अपना हिस्सा

ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरिंग कंपनी जीएमएम फॉडलर के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 20 साल में 24000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी जीएमएम फॉडलर (GMM Pfaudler) के शेयर इस अवधि में 7 रुपये से बढ़कर 1600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1999 रुपये है। जीएमएम फॉडलर की प्रमोटर पटेल फैमिली अब कंपनी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। पटेल फैमिली, जीएमएम फॉडलर में 1 पर्सेंट और हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी में अब पटेल फैमिली की 25.18 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

शेयरों में 24000% से ज्यादा की तेजी
जीएमएम फॉडलर (GMM Pfaudler) के शेयर 14 नवंबर 2003 को 6.93 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 1679 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 24127 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 14 नवंबर 2003 को जीएमएम फॉडलर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 2.42 करोड़ रुपये होती।

यह भी पढ़ें- जेपी एसोसिएट्स ने की ICICI बैंक से डील, 18.9 करोड़ शेयर करेगी ट्रांसफर

10 साल में 7000% चढ़ गए कंपनी के शेयर
जीएमएम फॉडलर के शेयर पिछले 10 साल में 7000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2013 को 23.37 रुपये पर थे। जीएमएम फॉडलर के शेयर 13 नवंबर 2023 को 1679 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 71.84 लाख रुपये होती। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 390 पर्सेंट का उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- बाजार में ये 2 डिफेंस स्टॉक मचा रहे हैं गदर, आपने खरीदे हैं या नहीं?

RELATED ARTICLES

Most Popular