ऐप पर पढ़ें
बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर (Bajaj Consumer Care) ने शुक्रवार को 240 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 80.89 करोड़ रुपये का बायबैक अनाउंस किया है। स्मॉलकैप FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर यह बायबैक ओपन मार्केट रूट के जरिए करेगी और 33.7 लाख तक शेयर बायबैक करेगी। यह फैसला शुक्रवार को मुंबई में हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया है। बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 184.25 रुपये पर पहुंच गए और कारोबार के आखिर में 179.65 रुपये पर बंद हुए।
शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 35% प्रीमियम पर बायबैक
बजाज कंज्यूमर केयर का बायबैक प्राइस 240 रुपये है और शुक्रवार को कंपनी के क्लोजिंग प्राइस 179.65 रुपये से करीब 35 पर्सेंट के प्रीमियम पर है। कंपनी ने बताया है कि बजाज कंज्यूमर केयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को मीटिंग हुई, जिसमें बायबैक के प्रपोजल पर विचार किया गया और बोर्ड ने इसे अप्रूव कर दिया। यह बायबैक 8989 लाख रुपये से ज्यादा का नहीं होगा। बजाज कंज्यूमर प्रमुख FMCG ब्रांड्स में से एक है। फिलहाल, इसका फोकस हेयर केयर और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स पर है। यह भी पढ़ें- पैसा रखिए तैयार…अगले सप्ताह लॉन्च हो रहे 3 धांसू IPO, दांव लगाने वाले पहले ही दिन हो जाएंगे मालामाल
छह महीने में कंपनी के शेयरों में आया 30% का उछाल
बजाज कंज्यूमर केयर के शेयरों में पिछले 6 महीने में 30 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 10 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 138.55 रुपये के स्तर पर थे। FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बीएसई में 179.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक बजाज कंज्यूमर केयर के शेयरों में 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 207.45 रुपये है। वहीं, बजाज कंज्यूमर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 129.25 रुपये है।
यह भी पढ़ें- PNB के शेयर 80% चढ़े, टॉप परफॉर्मर म्यूचुअल फंड ने खरीदे 2.3 करोड़ शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।