ऐप पर पढ़ें
Bonus share: स्मॉल-कैप कंपनी ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% चढ़कर 80.70 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में यह तेजी बोनस शेयर की घोषणा के बाद देखी गई है। दरअसल, कंपनी ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 24:100 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी 100 शेयर पर 24 शेयर बांटेगी। ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया के मुताबिक 28 मार्च 2023 तक निवेशकों को बोनस शेयर क्रेडिट करने की उम्मीद है। बोनस शेयर के लिए 3,07,68,960 रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
कंपनी के बारे में
आपको बता दें कि कंपनी कॉमर्शियल सर्विस इंडस्ट्री में काम करती है और इसका मार्केट कैपिटल ₹96.41 करोड़ है। कंपनी फलों के आयात और निर्यात में शामिल है। बता दें कि शुक्रवार को ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया के शेयर बीएसई पर ₹75.20 पर बंद हुए। वहीं, कारोबार के दौरान यह शेयर ₹82.90 के स्तर तक गया। यह 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
₹64 के नीचे आ गया टाटा का यह शेयर, 52 हफ्ते का सबसे बुरा परफॉर्मेंस, 78% गिर गया भाव
शेयरों के हाल
पिछले पांच वर्षों के दौरान शेयर की कीमत ₹14 से वर्तमान शेयर प्राइस के स्तर तक आ गई है। इस दौरान इसने 500.89% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों में स्टॉक की कीमत ₹29.60 से ₹80 रुपये के स्तर तक आई है। यह लगभग 160% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक ने 2023 में YTD आधार पर 20.18% रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में 41.58% का रिटर्न दिया है। शेयर ने 16 मार्च 2022 को ₹11.24 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को टच किया था। इस स्तर से स्टॉक लगभग 570% तक का रिटर्न दे चुका है। ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया में प्रमोटर की हिस्सेदारी 43.12% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 56.88% है।