ऐप पर पढ़ें
एक छोटी कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। यह मल्टीबैगर कंपनी ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड है। कंपनी कमर्शियल सर्विसेज इंडस्ट्री में ऑपरेट करती है। ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) अपने निवेशकों को 24 बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 700 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
25 मार्च है बोनस शेयर अलॉटमेंट की रिकॉर्ड डेट
ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24:100 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।’ यानी, कंपनी हर 100 शेयर पर 24 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर अलॉटमेंट की रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2023 फिक्स की है। ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 107.62 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 11.71 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 3 पर 2 बोनस शेयर बांटेगी मालामाल करने वाली ये कंपनी, 52 वीक हाई पर भाव
साल भर में कंपनी के शेयरों ने दिया 750% का रिटर्न
ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 750 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 21 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 12.30 रुपये के स्तर पर थे। ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयर 17 मार्च 2023 को बीएसई में 104.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में करीब 70 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयर 14 फरवरी 2023 को बीएसई में 61.60 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 17 मार्च को 104.60 रुपये पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें- बिकने जा रही ₹2 के शेयर वाली कंपनी, रॉकेट बना भाव, लगा अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।