HomeShare Market24 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, जल्द रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 9%...

24 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, जल्द रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 9% चढ़ गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Bonus share: स्मॉल-कैप कंपनी ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) के शेयरों में आज लगातार तेजी देखने को मिलती है। कंपनी के शेयर आज दिनभर के कारोबार में 9% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह 52 वीक के नए हाई को टच कर लिया। कंपनी के शेयर 107.62 रुपये तक पहुंच गए। बता दें कि Growington Ventures India बहुत जल्द अपने निवेशकों को 24:100 के रेशियो में बोनस शेयर का भुगतान करेगी। इसके लिए जल्द ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाएगा।  

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने 2 मार्च को शेयर बाजार को भेजी सूचना में लिखा है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीकरण दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी की सालाना बैठक सोमवार, 13 मार्च, 2023 को सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक शिव चैंबर, चौथी मंजिल, प्लॉट नंबर 21, सेक्टर -11, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई – 400614 में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में होगी।’ बता दें कि हाल ही में कंपनी ने कहा था कि वह हर 100 शेयर पर 24 बोनस शेयरों का भुगतान करेगी। अब इस बैठक में रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो सकता है। बता दें कि ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया के मुताबिक 28 मार्च 2023 तक निवेशकों को बोनस शेयर क्रेडिट करने की उम्मीद है। बोनस शेयर के लिए 3,07,68,960 रुपये खर्च होने की उम्मीद है। 

 ₹220 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले अभी देगा मुनाफा, होल्ड रखें

कंपनी के बारे में
आपको बता दें कि कंपनी कॉमर्शियल सर्विस इंडस्ट्री में काम करती है और इसका मार्केट कैपिटल 136.22 करोड़ रुपये है। कंपनी फलों के आयात और निर्यात में शामिल है। बता दें कि 19 फरवरी को ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया यह शेयर बीएसई पर ₹75.20 पर बंद हुआ था और आज 107 रुपये के पार इसका भाव पहुंच गया है। यानी कम समय में ही इसने 45% तक का रिटर्न दे दिया है। ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया में प्रमोटर की हिस्सेदारी 43.12% और सार्वजनिक हिस्सेदारी 56.88% है।

RELATED ARTICLES

Most Popular