HomeShare Market24% बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड्स में...

24% बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड्स में 61% का उछाल

ऐप पर पढ़ें

देश का ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह) चालू वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक 24.09 पर्सेंट बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये रहा है। पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में आए उछाल की वजह से यह तेजी आई है। यह बात गवर्नमेंट डेटा में सामने आई है। रिफंड्स को एडजस्ट करने के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की समान अवधि के नेट कलेक्शंस से 18.4 पर्सेंट ज्यादा रहा है। 

पर्सनल इनकम टैक्स से होने वाला कलेक्शन 29.63% बढ़ा
नेट कलेक्शन चालू वित्त वर्ष के लिए डायरेक्ट टैक्सेज के टोटल बजट एस्टिमेट्स का 91.39 पर्सेंट है। वहीं, यह करेंट फाइनेंशियल ईयर के लिए डायरेक्ट टैक्सेज के रिवाइज्ड एस्टिमेट्स का 78.65 पर्सेंट है। बजट में चालू वित्त वर्ष में 14.20 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का अनुमान लगाया गया था। ग्रॉस बेसिस पर कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) से होने वाला कलेक्शंस 19.33 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) से होने वाला कलेक्शंस 29.63 पर्सेंट बढ़ा है। 

यह भी पढ़ें- टाइटन ने 1 लाख रुपये के बनाए 12 करोड़ रुपये, शेयर बांटने के साथ दिया बोनस का तोहफा 

इश्यू किए गए 2.69 लाख करोड़ रुपये के रिफंड्स
चालू वित्त वर्ष के 10 फरवरी 2023 तक का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस दिखाता है कि ग्रॉस कलेक्शंस 15.67 लाख करोड़ रुपये है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के ग्रॉस कलेक्शंस से 24.09 पर्सेंट ज्यादा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने कहा है कि रिफंड्स के एडजस्टमेंट्स के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) कलेक्शंस में नेट ग्रोथ 15.84 पर्सेंट की रही है। वहीं, पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) कलेक्शंस में ग्रोथ 21.93 पर्सेंट रही है। 1 अप्रैल 2022 से 10 फरवरी 2023 के बीच 2.69 लाख करोड़ रुपये के रिफंड्स इश्यू किए गए हैं। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इश्यू किए गए रिफंड्स से 61.58 पर्सेंट ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी की बड़ी तैयारी, प्रीमियम प्रॉडक्ट्स लाएगी कंपनी

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular