Multibagger Penny Stock: अगर आप पेनी स्टॉक (जो कि कीमत में कम होते हैं) की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक शानदार शेयर (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं। इस शेयर ने सालभर में अपने निवेशकों को 3,952 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न देकर मालामाल किया है। वहीं, इस शेयर ने महज 39 ट्रेडिंग डे में अपने निवेशकों को 590.37 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर चौंका दिया है। इस शेयर का नाम है- राज रेयन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd)। कंपनी के शेयर शुक्रवार को लगभग 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 9.32 रुपये पर पहुंच गए।
राज रेयन इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर 16 मार्च 2022 को महज 1.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 13 मई को 9.32 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए हैं। यानी की सिर्फ 39 ट्रेडिंग सेशंस में ही इस शेयर ने 590 पर्सेंट से ज्यादा का जोरदार रिटर्न दिया है। वहीं, महीने भर में यह शेयर 3.59 रुपये से बढ़कर 8.88 रुपये का हो गया। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 136.55 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.35% उछला है।
यह भी पढ़ें- Disinvestment चल रहा स्लो! प्राइवेटाइजेशन की कतार में हैं ये कंपनियां…सरकार को जुटाने हैं ₹65,000 करोड़
निवेशकों को 6.90 लाख रुपये का फायदा
राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 39 दिन पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 6.90 लाख रुपये का मुनाफा होता। यानी महीनेभर में एक लाख रुपये का निवेश 2.59 लाख रुपये हो गए। पिछले एक साल में इस शेयर ने 3,952.17 का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत महज 23 पैसे की थी। यानी पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 40 लाख रुपये बना दिया है।