बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के 220 रुपये के स्तर को पार करके 229 रुपये पर पहुंच सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों के लिए 229 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 9 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 148.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 80 रुपये का उछाल आ सकता है।
3 रुपये से 148 रुपये पर पहुंच हैं कंपनी के शेयर
एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 31 मई 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.12 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2022 को 148.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 31 मई 2002 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 47.50 लाख रुपये से कहीं ज्यादा होता।
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी खरीदेंगे इस दिग्गज विदेशी कंपनी का पूरा भारतीय कारोबार, डील के बेहद करीब अडानी ग्रुप
एक साल में कंपनी के शेयरों में आई 20% से ज्यादा गिरावट
एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, इस पीरियड में निफ्टी 50 में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक्साइड इंडस्ट्रीज की लॉन्ग टर्म स्टोरी मजबूत बनी हुई है। एक्साइड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 139.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 202.95 रुपये है। एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 40 फीसदी के करीब निगेटिव रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- ₹310 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, अभी सस्ते में मिल रहा स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो