HomeShare Market220% से ज्यादा चढ़ गया यह होटल शेयर, इस साल दिया अब...

220% से ज्यादा चढ़ गया यह होटल शेयर, इस साल दिया अब तक दिया छप्परफाड़ रिटर्न

कोरोना के घटते मामलों और फेस्टिव सीजन के कारण होटल कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। रिवेंज टूरिज्म ने होटल कंपनियों के शेयरों को रफ्तार देने का काम किया है। रॉयल ऑर्किड होटल्स (Royal Orchid Hotels) जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने वाला ऐसा ही स्टॉक है। रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों ने इस साल 220 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। होटल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 307.70 रुपये है। वहीं, रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 78.40 रुपये है। 

इस साल अब तक 224 पर्सेंट का दिया रिटर्न
रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों ने इस साल अब तक 224 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 87.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 283.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। होटल कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में करीब 204 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयरों ने 106 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। 

यह भी पढ़ें- बैंक बेचने के लिए नियम बदलवाने के मूड में सरकार, SEBI से हो रही बात

ओरिएंटल होटल्स के शेयरों ने दिया 90% से ज्यादा रिटर्न
ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड के शेयरों ने एक साल से कम में 90 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। ओरिएंटल होटल्स के शेयर 29 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 34.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 75.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ओरिएंटल होटल्स के शेयरों ने इस साल अब तक 61 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.30 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- जापान के ग्रुप ने बेचे 12 करोड़ से ज्यादा शेयर, इस कंपनी के शेयर हुए धड़ाम
 

RELATED ARTICLES

Most Popular