HomeShare Market22 रुपये से 160 रुपये पर पहुंचा मल्टीबैगर, 3 साल में 600%...

22 रुपये से 160 रुपये पर पहुंचा मल्टीबैगर, 3 साल में 600% की आई तेजी

ऐप पर पढ़ें

पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) के शेयरों में पिछले 3 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 साल में ही मल्टीबैगर बन गए हैं। जीनस पावर के शेयर इस पीरियड में 22 रुपये से बढ़कर 160 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जीनस पावर के शेयरों ने पिछले 3 साल में 600 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 179.80 रुपये है। वहीं, जीनस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 72.55 रुपये है। 

3 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 7 लाख रुपये
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 22 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2023 को बीएसई में 163.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 645 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को जीनस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 7.44 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- सरकार का एक फैसला और बुरी तरह बिखर गया यह शेयर, लगा 10% का लोअर सर्किट, निवेशक मायूस
 
जीनस पावर के स्मार्ट मीटरिंग वेंचर में 74% हिस्सेदारी खरीदेगी GIC
सिंगापुर का सॉवेरन वेल्थ फंड जीआईसी (GIC) जीनस पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स के नए स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस वेंचर्स में 74 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगा। यह डील 2 बिलियन डॉलर में हो सकती है। डील के बाद GIC की सहायक कंपनी जेम व्यू इनवेस्टमेंट की 74 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। साथ ही, प्लेटफॉर्म में इसका कंट्रोलिंग राइट्स होगा। जबकि जीनस की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। 

यह भी पढ़ें- राधाकिशन दमानी, रेखा झुनझुनवाला और डॉली खन्ना ने लगाया इन कंपनियों पर बड़ा दांव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular