HomeShare Market22 रुपये का डिविडेंड देने वाले स्टॉक को खरीदने के लिए टूट...

22 रुपये का डिविडेंड देने वाले स्टॉक को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 11% चढ़ा भाव 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हो रहे हैं। निवेशकों को इन नतीजों का इंतजार हमेशा रहता है। क्योंकि इसी के बाद वो आगे को लेकर अपनी योजना बनाते हैं। अगर आप उन निवेशकों में से एक हैं जो डिविडेंड के  साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनी की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है। कल यानी मंगलावर को टॉरेंट पॉवर ने डिविडेंड के साथ तिमाही प्रदर्शन की जानकारी सबके साथ साझा की। तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करने वाली इस कंपनी के शेयरों की मांग आज खूब दिखी। जिस वजह से टॉरेन्ट के शेयरों में बुधवार दोपहर 2 बजे तक 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। आइए जानते हैं कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है। 

बीएसई में टॉरेंट के शेयर आज 507 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यानी कंपनी के शेयरों का भाव आज 11 प्रतिशत तक उछल गया। दोपहर 2 बजे टॉरेन्ट के शेयर 10.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 505 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 609 रुपये है। 

सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फरवरी में 

डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कब?

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है, “बोर्ड मीटिंग में 22 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने की मंजूरी दी गई है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय की गई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे एक शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 

आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज

विभिन्न कारोबार से जुड़े टॉरेन्ट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर का नेट प्रॉफिट दिसंबर में समाप्त तिमाही में 88 प्रतिशत के उछाल के साथ 694.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 369.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,526.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,833.14 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,549.01 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,324.02 करोड़ रुपये था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular