एक दशक बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) के किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। हम बात कर रहे हैं टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) की। रिटेल निवेशक इस आईपीओ पर 22 नवंबर 2023 से दांव लगा पाएंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 24 नवंबर 2023 तक ओपन रहेगा। आइए टाटा ग्रुप के इस आईपीओ से जुड़ी कुछ अहम बातें जान लेते हैं –
यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले वाले रेलवे स्टॉक को मिला 311 करोड़ रुपये का काम
10 बड़ी बातें
1- यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं।
2- टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में टाटा मोटर्स 4.62 करोड़ शेयर, अल्फा टीसी 97.1 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर बेचेंगे।
3- पहले टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिए 9.57 करोड़ बेचने का फैसला लिया था। लेकिन अब 6.08 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया है।
4- कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास इसी साल मार्च में अप्लाई किया था। जून में मार्केट रेगुलेटर ने अपना अप्रूवल दिया था।
5- कंपनी ने आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा योग्य कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा है।
6- ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का दबदबा है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 270 रुपये से 285 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है।
7- कंपनी में जब टीपीजी ने 9 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा था तब वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर का था।
8- अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का रेवन्यू 3052 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
9- आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी ग्रुप, ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लीड मैनेजर्स नियुक्त हैं।
10- कंपनी ने लिंग इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।