HomeShare Market22 दिन में पैसा हुआ दोगुना, 147.45 से 319 रुपये पर पहुंच...

22 दिन में पैसा हुआ दोगुना, 147.45 से 319 रुपये पर पहुंच गया यह शेयर

ऐप पर पढ़ें

FACT Share Price: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में जब बड़े-बड़े स्टॉक्स लुढ़क रहे थे तो FACT यानी Fertilisers & Chemicals Travancore के शेयर कुलांचे भर रहे थे। इस स्टॉक ने केवल 22 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया। इस दौरान इसने करीब 110 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आज FACT के शेयर 322.90 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। आज यह 300 रुपये पर खुला था।

छप्परफाड़ रिटर्न

अगर इसके शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक पिछले 5 दिन में करीब 12 फीसद उछला है। जबकि, एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 112 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं छह महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाने वाले का पैसा अब उछल कर 3.28 लाख हो गया है। यानी इस अवधि में फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर के शेयर 228 फीसद का रिटर्न दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: Bank Holiday List 2023: नए साल के ये दिन कर लें नोट, बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

बेमिसाल रहा यह साल

इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 144 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने 163 फीसद का बंपर रिटर्न देकर अपने निवेशकों की झोली भर दी है। पिछले पांच साल में इसने एक लाख रुपये को 6 लाख रुपये में बदल दिया है। इस अवधि में इसने 505 फीसद का रिटर्न दिया है। 

क्या करती है कंपनी

बता दें द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लि., उर्वरक क्षेत्र में सक्रिय है और यह साल 1943 में निगमित एक मिड कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 19,942.76 करोड़ रुपये है। द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड के अमोनियम सल्फेट, एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश), उर्वरक परिसर, अन्य, जैविक खाद बनाती है। सितंबर तिमाही में कंपनी द्वारा रिपोर्टेड समेकित कुल आय 1,960.36 करोड़ रुपये है। नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 144.60 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा है।

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular