ऐप पर पढ़ें
Aeroflex Industries IPO: अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। यह आईपीओ एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 22 अगस्त 2023 यानी अगले सप्ताह मंगलवार को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 24 अगस्त 2023 तक दांव लगा सकेंḤगे। इसका इश्यू प्राइस ₹102 से ₹108 तय किया गया है। कंपनी अपने इस इश्यू के जरिए ₹351 करोड़ जुटाना चाह रही है और जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कॉर्पोरेट कामों में करेगी। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है।
क्या चल रहा GMP
इस बीच, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गैर-लिस्टेड शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं। बाजार जानकारों के अनुसार, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹35 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इस इश्यू में बोलीदाता कम से कम एक लॉट में आवेदन कर सकेगा और एक लॉट में 130 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। चूंकि एक लॉट में 130 कंपनी शेयर शामिल हैं, ऐसे में एक रिटेल निवेशक को आईपीओ में आवेदन करने के लिए कम से कम ₹14,040 (₹108 x 130) लगाने होंगे।
घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, खबर आते ही शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹33 का हो गया भाव
1 सितंबर को होगी लिस्टिंग
इश्यू बंद होने के बाद शेयर अलॉटमेंट 29 अगस्त 2023 को होने की संभावना है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं।