ऐप पर पढ़ें
गोल्ड लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों ने पिछले कुछ साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 21 पैसे से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों ने इस पीरियड में 50000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 133.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 81.50 रुपये है।
शेयरों ने किया मालामाल, 1 लाख रुपये के बन गए 5.16 करोड़ रुपये
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 16 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 108.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों ने इस पीरियड में 51447 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.16 करोड़ रुपये होता।
यह भी पढ़ें- Mankind Pharma का IPO मालामाल करेगा या कंगाल? GMP से मिले ये संकेत
17 साल में शेयरों ने दिया 13000% से ज्यादा रिटर्न
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर पिछले 17 साल में इनवेस्टर्स को 13722 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 12 मई 2006 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 79 पैसे पर थे। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 108.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 12 मई 2006 को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.37 करोड़ रुपये होता। दिसंबर 2022 तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का रेवेन्यू 1242.90 करोड़ रुपये था और कंपनी को 318.32 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- 9 मई को ओपन हो रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 95-100 रुपये, जानें GMP
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।