ऐप पर पढ़ें
बीएसई में टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की कुल 28 कंपनियां लिस्टेड हैं। इनमें से कई कंपनियों ने 2023 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज हम बात करेंगे ऐसी 5 कंपनियों के विषय में जिन्होंने निवेशकों को 2023 में 80 प्रतिशत तक मुनाफा कमवाया है। ये सभी कंपनियां टाटा ग्रुप की हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में –
यह भी पढ़ेंः आईपीओ का कमाल, 2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी, 8 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा
1- ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशनल ऑफ गोवा
कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 39 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, वित्त वर्ष की शुरुआत में कंपनी के शेयर खरीदने वाले वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 80 प्रतिशत तक का फायदा हो चुका है।
2- बनारस होटल्स
साल 2023 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली चुकी है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 6021 रुपये प्रति शेयर है।
1 परिणाम ने बदली टाटा के इस शेयर की किस्मत, शेयरों ने भरी उड़ान
3- नेल्को
800 रुपये से कम की कीमत वाले इस शेयर के भाव में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1090 रुपये और 52 वीक लो 486.15 रुपये प्रति शेयर है।
4- ट्रेंट
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक के पोजीशनल निवेशकों के लिए साल 2023 शानदार रहा है। टाटा समूह की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में साल 2023 के दौरान 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, विदेशी निवेशकों ने खरीद डाले 45 लाख शेयर
5- टाटा पॉवर कंपनी
इस स्टॉक के पोजीशनल निवेशकों को इस साल अबतक 12 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। कंपनी के एक शेयर का भाव 300 रुपये से कम है।