ऐप पर पढ़ें
ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों (Kalyan Jewellers share) में 3 फीसदी की तेजी आई। इसी के साथ कंपनी के शेयर 122.95 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि कंपनी 2023 में एक्सपेंशन प्लान को लेकर जानकारी दी है।
क्या है प्लान?
कंपनी कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में अपने रिटेल फुटप्रिंट को 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की योजना की है। इस महीने की शुरुआत में कल्याण ज्वेलर्स ने कहा कि कंपनी का स्ट्रैटेजिक एक्सपेंशन प्लान के तहत अगले 52 सप्ताह (12 महीने) में 52 शोरूम लॉन्च करने का लक्ष्य है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी बताया कि साउथ में पूरा फोकस रहेगा। वर्तमान में यह भारतीय ज्वेलरी कारोबार में 35 प्रतिशत का योगदान देता है। इस खबर के बाद से ही लगातार तीन कारोबारी दिन से इस शेयर में तेजी है। तीन दिन में यह स्टॉक 14% तक उछल चुका है।
यह भी पढ़ें- नुकसान के बाद अब ₹400 के करीब पहुंच सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर! दांव लगाने पर डबल मुनाफा
पिछले साल आया था IPO
स्टॉक 26 मार्च 2021 को अपनी शुरुआत के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा। शेयर अपने इश्यू प्राइस 87 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक पर है। यह 55.20 रुपये के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 123 प्रतिशत बढ़ गया है, जो कि 11 मई, 2022 को छूआ था। पिछले तीन महीनों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की कीमत 45 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।