ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय रिजर्व बैंक 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी। मतलब यह हुआ कि अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यह नोट अब भी वैध है। हालांकि, रिजर्व बैंक के फैसले के लागू होने के बाद आप एटीएम से 2000 रुपये के नए नोट नहीं निकाल सकेंगे।
नोटबंदी के वक्त हुई थी शुरुआत : बता दें कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन हो गए थे। इसके बदले में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट और 2000 रुपये के नोट को चलन में लाया था। हालांकि, कुछ ही साल में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम होता गया और ज्यादातर एटीएम से ये नोट गायब हो गए। अब रिजर्व बैंक ने वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
खबर अपडेट हो रही है।