HomeShare Market2000% तक का रिटर्न, अब स्टॉक के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट हो...

2000% तक का रिटर्न, अब स्टॉक के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट हो गई तय

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल कैप कंपनी Rajnish Wellness ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Rajnish Wellness के निदेशक मंडल ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2023, दिन मंगलवार को तय है।

इस बीच, बीएसई इंडेक्स पर कंपनी का शेयर भाव 29.60 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.17% की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 30.45 रुपये तक पहुंच गया। इस कंपनी का मार्केट कैप ₹1,131.58 करोड़ रुपये है।

बीते 24 दिसंबर को Rajnish Wellness ने कहा था कि उसे टियर I,II और III शहरों में 500 से अधिक स्टेशनों पर व्यापार केंद्र स्थापित करने के लिए पूर्वी रेलवे से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। Rajnish Wellness लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है जो फार्मास्युटिकल उद्योग में संलग्न है। 

यह एक ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए कई आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी के एमडी रजनीश कुमार सिंह के मुताबिक कंपनी ने अपने डिवीजन ‘दावा डिस्काउंट’ फ्रेंचाइजी आउटलेट्स के लिए बड़े विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी मुंबई के भीतर विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक फ्रेंचाइजी आउटलेट्स के आंकड़े तक पहुंच गई है।

इस स्टॉक ने पिछले वर्ष के दौरान 2,060.15% का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया। वहीं, इस स्टॉक ने साल 2022 में 623.72% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने 52-सप्ताह के हाई लेवल 31 रुपये को 28 दिसंबर को टच किया था। वहीं, 4 जनवरी को ₹1.30 का 52 सप्ताह निम्न स्तर छु लिया। सितंबर तिमाही के पैटर्न के मुताबिक कंपनी में 16.05% की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग और 83.95% की सार्वजनिक हिस्सेदारी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular