HomeShare Market200% चढ़ गया अडानी का यह सस्ता शेयर, ग्रुप के सभी शेयर...

200% चढ़ गया अडानी का यह सस्ता शेयर, ग्रुप के सभी शेयर बने रॉकेट, निवेशक गदगद 

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stocks: गौतम अडानी समूह की कंपनियों के शेयर फोकस में हैं। हेवी वॉल्यूम  के बीच सोमवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर अडानी के शेयरों में 10% तक की तेजी आई। अडानी पावर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) और एनडीटीवी में 7 फीसदी से 10 फीसदी तक की तेजी आई। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी 2 फीसदी से 4 फीसदी के दायरे में थे। इसकी तुलना में दोपहर 12:16 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत बढ़कर 66,949 पर था।

शेयरों में तेजी की वजह
शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में प्रमोटर समूह ने कहा कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87% से बढ़ाकर 71.93% और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में हिस्सेदारी 63.06% से बढ़ाकर 65.23% कर दी है। इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज तेजी देखी गई। ट्रेडिंग वॉल्यूम में पांच गुना उछाल के कारण एनडीटीवी के  शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर 234.20 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से 1.8 मिलियन शेयरों का ट्रांजैक्शन  हुआ  है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,590 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने शुक्रवार को कहा था  कि उसने भारतीय समूह द्वारा उत्पादित ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन के मार्केटिंग के लिए जापानी ट्रेडिंग हाउस कोवा ग्रुप के साथ एक समान संयुक्त उद्यम बनाया है। संयुक्त उद्यम में अडानी और कोवा की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

पेमेंट करो वरना अगली तारीख को तिहाड़ भेज देंगे…SpiceJet के चेयरमैन पर SC सख्त    

अडानी पावर के शेयर
इस बीच, बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में अडानी पावर के शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर 397.30 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले दो हफ्तों में औसत दैनिक वॉल्यूम की तुलना में काउंटर पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.5 गुना बढ़ गया। इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटीज कंपनी का शेयर लगातार सातवें दिन ऊंचे भाव पर रहा और इस अवधि के दौरान इसमें 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि अडानी पावर अब 22 अगस्त, 2022 को छूए गए 432.50 रुपये के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है। वहीं, यह 28 फरवरी, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 132.55 रुपये से 200 प्रतिशत बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular