HomeShare Market20 मार्च को नीलाम हो रही यह कंपनी, 40000 करोड़ रुपये का...

20 मार्च को नीलाम हो रही यह कंपनी, 40000 करोड़ रुपये का है कर्ज, शेयर में तूफानी तेजी

ऐप पर पढ़ें

करीब 40 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी अनिल अंबानी (Anil ambani) की रिलायंस कैपिटल (Reliance capital) के दूसरे राउंड की नीलामी 20 मार्च को होने वाली है। इस बीच, टोरेंट ग्रुप ने इस नीलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बनाई है। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की मंजूरी के बाद दूसरे राउंड की नीलामी का आयोजन हो रहा है। बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट है। कंपनी के शेयर पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। 

क्या है मामला?
दरअसल, दिसंबर 2022 में रिलायंस कैपिटल के पहले राउंड की नीलामी हुई थी। इस नीलामी में टोरेंट 8,640 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊंची बोली लगाने वाला समूह था। वहीं, हिंदुजा समूह ने नीलामी के बाद 9,000 करोड़ रुपये की पेशकश की। इसको देखते हुए लेंडर्स ने नीलामी के दूसरे दौर की योजना बनाई। टोरेंट ने दूसरी नीलामी पर आपत्ति जताई थी और जनवरी में NCLAT का दरवाजा खटखटाया था। टोरेंट की कोशिशों के बावजूद दूसरे राउंड की नीलामी पर रोक नहीं लग सकी। अब टोरेंट ग्रुप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है।

होली बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बहार, खत्म होगा DA का इंतजार, इतनी होगी बढ़ोतरी!

बता दें कि रिलायंस कैपिटल के पहले राउंड की नीलामी के लिए न्यूनतम बोली राशि 9,500 करोड़ रुपये तय की गई है। वहीं, दूसरे राउंड के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बोली की जरूरत होगी, जिसके बाद अतिरिक्त 250 करोड़ रुपये देने होंगे। नए नियमों के मुताबिक हर राउंड में बोली लगाने के लिए 30 मिनट आवंटित किए जाएंगे। बोलीदाताओं को अपना फाइनेंशियल प्रपोजल देना होगा। 

₹1125 पर आया था IPO, अभी ₹147 चल रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹70 तक जा सकती है कीमत, मुश्किल है राहत

रिलांयस कैपिटल के शेयर
इस बीच, सोमवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर में एक बार फिर तूफानी तेजी आई है। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 5 प्रतिशत तक बढ़कर 10 रुपये के पार ट्रेडिंग कर रहा है। इसका मार्केट कैप 253.21 करोड़ रुपये है।  इस शेयर का 52 वीक लो 7.85 रुपये है, जो 1 मार्च 2023 को था। वहीं, 52 वीक हाई 23.30 रुपये पर शेयर 11 अप्रैल 2022 को गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular