ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: पिछले कुछ महीनों के दौरान जिन कंपनियों शानदार रिटर्न उसमें अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro) भी एक है। बीते 20 महीनों के दौरान कंपनी ने शेयर बाजार में धमाकेदार रिटर्न के जरिए निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 60 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने जून तिमाही (June Q1 Result 2023) के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।
17 अगस्त को ओपन हो रहा है ये आईपीओ, कीमत 48 रुपये
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 1.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) कमाया है। सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 11 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.63 करोड़ रुपये था। बता दें, कंपनी का रेवन्यू जून तिमाही के दौरान 58.06 करोड़ रुपये रहा है।
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर कीमत 55.05 रुपये थी। कोविड 19 के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अपोलो माइक्रो का 52 वीक लो 11.31 रुपये है। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 460 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों पिछले 6 महीने के दौरान 65 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।