HomeShare Market20 पैसे के इस स्टॉक ने दो साल में ही ₹1 लाख...

20 पैसे के इस स्टॉक ने दो साल में ही ₹1 लाख को बना दिया ₹3.46 करोड़, निवेशकों को 345000% का रिटर्न

Multibagger stock: शेयर बाजार में पैसे लगाकर कोई भी करोड़पति बन सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें क्वालिटी शेयरों को चुनना चाहिए और साथ ही धैर्य बनाए रखना चाहिए। आज हम एक ऐसे पेनी स्टॉक (Penny Stock) की बात कर रहे हैं जिसने कम समय में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (Stock return) देकर मालामाल किया है। यह शेयर राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिसने कम समय में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। 

सालभर में ही 4,100 पर्सेंट का रिटर्न
यह स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक पिछले एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक बन गया, क्योंकि इस दौरान यह लगभग ₹1.65 प्रति शेयर से बढ़कर ₹69.20 प्रति शेयर पर आ गया। यानी सालभर में इसने अपने निवेशकों को लगभग 4,100 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले दो सालों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹0.20 से बढ़कर ₹69.20 प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके निवेशकों को लगभग 3,45,000 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

इस कंपनी में भूचाल, एक साथ 5 बड़े इस्तीफे, ₹1125 पर आया था IPO, आज ₹137 पर आ गया भाव 

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले एक महीने से बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है, इस दौरान इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) समय में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹36.90 से ₹69.20 प्रति शेयर तक पहुंच गए, जिससे इसके शेयरधारकों को 85 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक ₹16.20 से बढ़कर ₹69.20 प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 325 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹1.65 से बढ़कर ₹69.20 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 4,100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछले दो सालों में यह पेनी स्टॉक ₹0.20 से ₹69.20 के स्तर पर पहुंच गया है, इस समय में 3,45,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, एक्सपर्ट बोले- अभी मत खरीदें, ₹175 तक गिरकर जाएगा भाव 

निवेशकों को करोड़ों का मुनाफा
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इस समय में उसका ₹1 लाख ₹90,000 हो जाता। हालांकि, यदि किसी निवेशक ने नए साल 2023 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था, तो उसका ₹1 लाख YTD समय में ₹1.85 लाख हो गया होगा। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹4.25 लाख में बदल गया होता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 42 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹3.46 करोड़ हो जाता, बशर्ते निवेशक इस अवधि के दौरान इस स्टॉक में निवेशित रहता।

RELATED ARTICLES

Most Popular