HomeShare Market20 दिसंबर को आ रहा एक और कंपनी का IPO, आपको मिलेगा...

20 दिसंबर को आ रहा एक और कंपनी का IPO, आपको मिलेगा निवेश का मौका, चेक करें डिटेल

ऐप पर पढ़ें

Elin Electronics IPO: दिसंबर में इस साल कई कंपनियों के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च हुए। अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ने जा रहा है। यह कंपनी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का है। दरअसल, अगले सप्ताह 20 दिसंबर Elin Electronics का आईपीओ आ रहा है। निवेशक इस इश्यू में 22 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। दस्तावेजों के मसौदे में यह जानकारी दी गई है।

475 करोड़ रुपये रह गया आईपीओ का साइज
कंपनी ने आईपीओ का साइज पहले के 760 करोड़ रुपये से घटाकर अब 475 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रवर्तक एवं अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे। 

₹244 तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर! दांव लगाने वालों को तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

कहां होगा आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल
इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, मौजूदा प्लांट के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। यह कंपनी लाइट, पंखे और रसोई घर के छोटे इक्विपमेंट की प्रमुख कंपनियों के लिए ‘एंड टू एंड’ प्रोडक्श साॅल्यूशन की मैन्यूफैक्चरर है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular