HomeShare Market20 दिन में 133% का रिटर्न: हर दिन मालामाल कर रहा यह...

20 दिन में 133% का रिटर्न: हर दिन मालामाल कर रहा यह शेयर, निवेशक गदगद 

ऐप पर पढ़ें

Penny Stock: तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयरों (Tarapur Transformers Ltd share) में जबरदस्त खरीदारी तेजी है। हर दिन यह शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयरों में आज गुरुवार को 4.35% तक की तेजी है। कंपनी के शेयर आज 7.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

हर दिन बढ़ रहे दाम
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से इस शेयर में तेजी है। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 25.22% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि 17 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 2.85 रुपये थी। पिछले एक महीने में यह शेयर 132.26 पर्सेंट चढ़ा है। इस साल YTD में इसमें 63.64% की तेजी है। वहीं, पिछले 13 साल में यह शेयर 83% टूटा है। इसका 52-सप्ताह का हाई 7.37 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 2.85 रुपये है। इसका मार्केट कैप 14.37 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- सोने के रेट में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, 14 महीने के हाई पर भाव, अभी और बढ़ेगी कीमत…जानें एक्सपर्ट की राय 

कंपनी का कारोबार
तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड बिजली ट्रांसफार्मर के निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण के कारोबार में है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में कर्ज कम किया है और फिलहाल कर्ज मुक्त है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 34.75 प्रतिशत सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular