HomeShare Market20% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची होड़, निवेशकों को मिला...

20% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची होड़, निवेशकों को मिला 242% का रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

Hi-Tech Gears: ऑटो कंपोनेंट और इक्युपमेंट से जुड़ी कंपनी हाई-टेक गियर्स के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लग गया। यह अपर सर्किट 20% का है। इस तेजी की बदौलत शेयर ₹496.55 तक पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर ने दिसंबर 2022 में 214.25 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, इस साल कंपनी के शेयर ने 90% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले तीन साल के परफॉर्मेंस को देखें तो शेयर ने निवेशकों को 242% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

राजस्व में आई गिरावट
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के राजस्व में 9.6% की सालाना गिरावट दर्ज की गई है। यह अब ₹284 करोड़ है। पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में कमी मुख्य रूप से पैसेंजर और टू-व्हीलर सेगमेंट में कम मांग की वजह से देखने को मिली है। बिक्री में कमी के बावजूद विदेशी परिचालन के मुनाफे में सुधार हुआ है। कंपनी के अन्य कमाई में बढ़ोतरी हुई है और यह 78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इस कंपनी को मिला ₹669 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹114 पर आया शेयर

इक्रा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट की डिमांड 6-9%, कॉमर्शियल व्हीकल की डिमांड 7-10%, दोपहिया वाहनों की 6-9% और ट्रैक्टर की 4-6% बढ़ने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular